मंगलवार, 8 दिसंबर 2009

यादे

जब भी कोई प्यार से बुलाएगा

तुमको मेरा प्यार याद आएगा

कौन देगा तुमको इतनी चाहते

कौन देगा तुमको ये मोहब्बते

कौन तुमको पलकों पे बिठ्येगा

छोटी छोटी बातो में मनायेगा

जब भी कोई तेरा दिल दुखयेगा

जब भी कोई ..............................

तुमको मेरा प्यार ..................

तेरी याद आई आँख भर गई

एक शाम और भी गुज़र गई

तेरी याद आई .................

एक शाम ................

जब कोई तारा जगमगाएगा

तुम्लो मेरा प्यार याद आयेगा

जब कोई प्यार से बुलाएगा

तुमको मेरा प्यार याद आयेगा

रविवार, 1 नवंबर 2009

नजदीक आ रहे हैं दिल्ली और हरिद्वार


नजदीक आ रहे हैं दिल्ली और हरिद्वार

चिल्ड्रन - डे


क्या यह हैं हैप्पी चिल्ड्रन - डे

शनिवार, 24 अक्तूबर 2009

जीत लिया सबका दिल


छोटे बच्चें हर कला में माहिर हैं
गाँधी बन इस बच्चें ने सबका दिल जीत लिया

सोमवार, 19 अक्तूबर 2009

कोई कैसा तो कोई कैसा

कोई कैसा तो कोई कैसा
कोई रुलाता हैं तो कोई रुला जाता हैं
कोई हँसाता हैं तो कोई हँसी छीन ले जाता हैं
कोई लूटता हैं तो कोई लूट जाता हैं
कोई इज्ज़त करता हैं तो कोई इज्ज़त उतार जाता हैं
कोई रास्ता दिखाता हैं तो कोई रास्ते में काटे बिछा जाता हैं
कोई रिश्ते निभाता हैं तो कोई निभाने के डर से रिश्ते तोड़ जाता हैं
कोई घमंड में इतना प्रोफेशनल हो जाता हैं की अपने आप को भी भूल जाता हैं

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2009

कला


कला
जरा से हाथ लेकिन काम बड़ा
सुंदर कला के जरिये ये
बच्ची सबको अपनी ओर खीचे हुए हैं
बड़े बड़े कलाकार भी इस बच्ची को देख हेरान हैं

कला

हाथ से बनी कला, कितनी सुंदर हैं ,

मंगलवार, 1 सितंबर 2009

देश


मेरे देश का भविष्य क्या यह हैं ?
आजादी के ६२ साल बाद भी मेरा देश हैं ऐसा !

सोमवार, 23 मार्च 2009

बदलाव

बदलाव

था मैं उसका सुदामा

पर वो न बन पाया कृषण

कृषण होते हुए भी कर गया इनकार

कहा मैं नही कृषण

थी तो मैं उसकी द्रोपदी

पर वो न बन पाया कृषण

था तो मैं उसका अर्जुन

पर वो न बन पाया कृषण

मैं था तो उसका बलराम

पर वो न बन पाया कृषण

कृषण होते हुए भी कर गया इनकार

मैं बनी भी उसकी शबरी

पर वो राम होते हुए भी न कर पाया स्वीकार

मैं था तो उसका हनुमान
पर वो राम होते हुए भी न कर पाया स्वीकार

अब मंशा तो यही हैं की बनू रावन और कंस

ताकि वो अब तो बन जाए मेरा कृषण और राम

उद्धार हो जाए उसके हाथो से मेरा

ताकि दुनिया मैं हो उसकी जय जयकार